Login

News In Details

-रिपोर्ट अमित कुमार सैनी


मुरादाबाद । एम एच मेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डॉ काउंट सीजर मैटी का 215 जन्म् दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम सिंह लोधी भाजपा सांसद रामपुर द्वारा काउंट सीजर मैटी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा दीप प्रज्वलित किया गया । यहां सभी उपस्थित विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे रामपुर सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने बताया कि इलेक्ट्रोपैथी पूर्ण रूप से हर्बल पद्धति है जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है जो बिल्कुल केमिकल रहित है।

एससी एसटी आयोग की सदस्य व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री साध्वी गीता प्रधान ने बताया कि अब वह दिन बहुत करीब है जब इलेक्ट्रो होम्योपैथी का विकास पूरे उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से होगा ।

इस मौके पर संस्था के चेयरमैन डॉक्टर मुजाहिद हुसैन व डॉक्टर तय्यबा मुजाहिद ने अपने संबोधन में कहा संपूर्ण उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रो होम्योपैथी का विकास कराना ही इलेक्ट्रो होम्योपैथी डेवलपमेंट एसोसिएशन का लक्ष्य है जिसके लिए हम हर संभव कोशिश कर कर रहे हैं।

इस अवसर पर बीएनएसएम बोर्ड के चेयरमैन
डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर सुबहान ,डॉक्टर जितेंद्र डॉक्टर इमरान ,पत्रकार उवेश , शाहनवाज हुसैन नकवी, दानिश शकील ,उमेश लव ,जाहिद हुसैन, अंकित चौहान, जरिस मलिक , सलीम उस्मानी आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता हाजी मुबारिक हुसैन संचालन के के गुप्ता व डॉक्टर तय्यबा मुजाहिद ने किया ।
Writer:zninews(2024-01-31)
Type your comment here....
 

Related News